3.अगर बिल्डर ये पेपर्स न दिखा पाए तो निर्माणाधीन घर हरगिज न बुक करें
आप जब कोंई फ्लैट खरीदने किसी बिल्डर के पास जाते हैं और बिल्डर से ये पूछते हैं कि क्या उसके पास सभी पेपर्स ठीक- ठाक हैं, तो वो आपको ऑथोरिटी से स्वीकृत नक्शा दिखाता है . वो कहता है कि अगर बाकी सारे कागज सही नहीं होते तो नक्शा पास ही नहीं होता क्योकि ऑथोरिटी वाले सबकुछ चेक करते है. वो कह तो सही रहा है .पर आप को यह समझना होगा कि सबकुछ चेक करना और सबकुछ सही होने की गारंटी देना और कुछ गलत होने पर उससे होने वाले नुक्सान की भरपाई करना, ये तीनो चीजें अलग-अलग हैं . अगर आपने आज फ्लैट खरीदा और २ साल बाद आपके फ्लैट के जमीन के मालिकाना हक को लेकर कोई विवाद हो गया तो आपके नुकसान की जिम्मेदारी न बिल्डर लेगा न अथारिटी . सब लोग यही बोलेंगे कि मामला कोर्ट में है . जो निर्णय होगा वैसा करेंगे . इसलिए आपको सबकुछ चेक करना है अपनी सुरक्षा के लिए . इस ‘सबकुछ में’ क्या-क्या आता है ? हम अपनी इस पुस्तक में एक-एक करके सब बताएंगे . जमीन के म्यूटेशन से लेकर सी सी तक . फिलहाल ,इस तीसरे अध्याय में हम जमी...