जानिए आज आपके शहर में कितने कोरोना संक्रमित अनजान घूम रहे हैं -Know how many corona infected people are wandering on roads in your city

( English translation available  at the bottom)

कोरोना से सम्बंधित अनेक जानकारिया रोज अखबारों में दी जाती हैं. 
आप ये जानने को उत्सुक हैं कि इस समय मेरे शहर में लगभग कितने लोग इधर -उधर घूम  बे- फिकर घूम रहे हैं जिन्हें संक्रमण  है  और जिनसे मुझे बच के रहना है .
भारत सरकार की वेबसाइट www.covid19india.org पर कुछ आंकड़े हैं . 
इनमे सबसे पहले आज तक कुल संक्रमितों की संख्या दी   रहती है. यह आपके काम की नहीं    क्योंकि  इसमे वो लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं या जिनका देहांत हो चुका है .
फिर यह बताया जाता है की  आज कितने एक्टिव  यानि सक्रिय केस है . पर यह भी आपके काम का  नहीं क्योकि ये लोग तो पहले से ही अस्पतालों में पहुच चुके हैं और इनसे संक्रमण का अब कोई खतरा नहीं .

फिर ये दिया रहता है की अबतक कितने  लोग ठीक हो चुके हैं और कितने मर चुके हैं . इससे भी आपको उस सवाल का जवाब नहीं मिलता जो आप जानना चाह  रहे है .

उसका सीधा तरीका मैं बताता हूँ .आप जो जानना चाहते है वो जवाब इन्ही आंकड़ो में छुपा है पर आपको एक ट्रिक का उपयोग करना होगा जो मैं बता रहा हूँ .

सबसे पहले आप पिछले ७ दिन के आंकड़े देखकर हिसाब  लगा लीजिये कि आज कल केसों की संख्या प्रति दिन कितने प्रतिशत बढ़ रही है . याद रहे की यह प्रतिशत कुल केसों की संख्या यानि एक्टिव+स्वस्थ हो चुके +मृत मिलाकर होनी चाहिए  । 
हमारे पास अभी भारत के कुल आंकड़े हैं . इनके हिसाब से ये प्रतिशत   वर्तमान  में करीब 3.58% है 

.

यानि  वर्तमान में नए केसों को संख्या प्रति दिन 3.58% बढ़ रही है. यानि आज अगर कुल केस १०० हैं तो आज के  ७ दिन बाद कुल केसों की संख्या 127.83  होगी , इस प्रकार से  : 




आज भारत में कुल केस 586196 है . ये सारे लोग अस्पताल में हैं या घर पहुच गए हैं या मर चुके हैं. अतः आपको इनसे नहीं घबराना है. आप को उन लोगों की संख्या जाननी है हो अपनी बीमारी से अनजान आपके बीच देश भर में घूम रहे हैं . 
अब ट्रिक शुरू होता है . ट्रिक ये है की अगर ये लोग संक्रमित हैं तो आज या कल या अधिकतम ७ दिनों में अस्पताल पहुचेंगे ही , चाहे वो आज जहाँ भी हो. तो आज के ७ दिन बाद उनकी संख्या कोरोना की कुल संख्या में शामिल हो जाएगी . 
जैसा की ऊपर हमने समझा , यह संख्या आज जो कुल संख्या है उसके 27.83% के बराबर होगी 

यानि आज अगर 586196 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो ७ दिन बार इनकी संख्या 586196+ 586196 का 27.83 %  यानि  586196+163138 होगी .

इसका मतलब है कि  आज पुरे देश में 163138  लोग ऐसे हैं जो संक्रमित हैं और जिन्हें इसकी खबर नहीं है और ये लोग आपके आस पास भी हो सकते हैं . आपको इन्ही से बचना है .

अगर आप इतना गणित नहीं समझना चाहते तो सिर्फ ये याद रखिए की अगर कोरोना की शुरुआत से आज तक आपके शहर मे 100 केस हो  चुके हैं तो आज आपके शहर मे औसत रूप से 28 लोग आराम से   घूम रहे हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनको इसकी खबर भी नहीं है .

अब आप पूछेंगे ये लोग हैं कहाँ . सही सही तो नहीं बता सकता पर ये लोग इन  जगहों पर ज्यादा पाए जाते हैं : 
१. भीड़ भरे बाजार
२.ट्रेन,बस
३. अस्पताल में रोगियों के रूप में 
४. दुसरे शहर  से आए वो लोग जिन्हें अभी आए हुए १४ दिन से कम हुए हैं 
५. शादी ब्याह या पार्टी में शामिल हुए लोग
६. श्राद्ध कर्म या शवयात्रा में शामिल हुए लोग
७ बेवजह घुमाते रहने वाले लोग 

आप को न इन लोगों की लिस्ट में शामिल होना है और न ही इनके नजदीक जाना है .


English Translation

Many information related to Corona is given daily in newspapers.

You are curious to know how many people are wandering around in my city, who have infections and from whom I have to be saved.

There are some figures on the Indian government website www.covid19india.org.

First figure available is The number of total infected . till date. This is not of your use because it also includes people who have been cured or who have died.

Next fugure is  how many active cases are there today. But you need not fear with this figurebecause  these people have already reached hospitals and there is no risk of infection from them anymore.

 

Then it is given that how many people have been cured and how many have died so far. Also, you do not get the answer to the question that you are trying to know.

 

I tell you the simple way. The answer you want to know is hidden in these figures, but you have to use a trick that I am telling you.

 

First of all, after looking at the figures for the last 7 days, calculate how many percent of cases are increasing every day. Remember that this percentage should be combined with the total number of cases ie active + healthy + dead.

We have the total figures of India right now. According to them, this percentage is currently around 3.58%.

 


That is, currently the number of new cases is increasing by 3.58% per day. That is, if the total cases today are 100, then after 6 days today, the total number of cases will be 127.83, in this way:

 


Today the total case in India is 586196. All these people are in the hospital or have reached home or have died. So you should not panic with them. You have to know the number of people who are wandering across the country among you, unaware of their infection illness.

Now the trick starts. The trick is that if these people are infected, they will reach the hospital either today or tomorrow or in maximum 7 days, wherever they are today. So after 7 days, their number will be included in the total number of corona.

As we understood above, this number will be equal to 27.83% of the total number today.

 

That is, if 586196 people have been infected today, then their number will be 27.83% i.e. 586196 + 163138 of 586196+ 586196 on 7th days.

 

This means that today there are 163138 people in the whole country who are infected and who are not aware of it and these people can also be around you. You have to avoid these.

 

If you do not want to get involved in this mathematics, just remember that if there have been 100 cases in your city since the beginning of Corona, then on average there are 28 people moving around in your city today who are infected with Corona and they are not aware of their own infection.

 

Now you will ask where are these people. Can not tell exactly right, but these people are found more in these places:

1. Crowded market

2. Train, Bus

3. As hospitalized patients

4. People from the other city who have just arrived less than 14 days

5. People who attended a wedding or a party

4. People involved in shraddha karma or funeral procession

4 people who roam needlessly

 

You neither have to join the list of these people nor go near them.




Comments

  1. Very logical thought. Means keep yourself inside the house.

    ReplyDelete
  2. Very simple and logical account understandable to general public..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोरोना से राहत कहाँ कहाँ है

रक्षाबंधन विशेष :भाई-बहन की कविता : गुड़िया की शादी

नेपाल ये पढ़ ले तो चीन से तौबा कर ले