बासु चटर्जी को उनकी फिल्मों के नाम से श्रद्धांजलि

4 जून को दिवंगर हुए महान  निर्माता -निर्देशक -पटकथा लेखक   बासु चटर्जी को समर्पित ये चंद पंक्तियाँ ।

 इस विवरण मे शामिल अंग्रेजी मे  लिखे शब्द उनके द्वारा निर्देशित कुछ फिल्मों के नाम हैं : 


“हल्के फुल्के मनोरंजन और अच्छे अभिनय के SHAUKEEN लोगों के लिए बासु चटर्जी को खोना कोई CHHOTI SI BAAT नहीं है। 

एक आम समझ रखने वाले दर्शक को BATON BATON ME बहलाकर इस दर्द भरी दुनिया के CHAKRAWYUH से निकाल कर आंसू के दरिया के US PAAR एक हँसती – हँसाती दनिया में ले जाकर MAN PASAND माहौल देना और KHATTA MEETHA हास्य चखाना ही इस CHITCHOR का काम था।पर विधि के विधान को कौन रोक सकता है।यह RUKAA HUAA FAISLA आज संसार के SWAAMI ने देकर सबको आंसुओं  में डुबो  दिया।बासु दादा, आज TUMHARE LIYE सब APNE PARAYE रो रहे हैं।पर क्या करें LAKHON KI BAAT तो यही है कि सबकी आखरी MANJIL एक ही है।“

 

शत शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि।


Comments

Popular posts from this blog

नेपाल ये पढ़ ले तो चीन से तौबा कर ले

कोरोना से राहत कहाँ कहाँ है

रक्षाबंधन विशेष :भाई-बहन की कविता : गुड़िया की शादी