सन्डे से फ्राइडे मार्केट छोड़ो -कोरोना की चेन तोड़ो

कोरोना तभी फैलता है जब संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के बाद अपने संक्रमण से अनजान होकर बाहर घूमता है.

ये काम वो लगभग 7 दिनों तक, करता है क्योकि उसके बाद उसके  लक्षण आते हैं, उसका टेस्ट होता है और वो   खुद अस्पताल पहुँच जाता है .

अब अगर हर व्यक्ति, जिसे मालूम नहीं है कि  वो संक्रमित है या नहीं ,  सख्ती से लागू किये गए लॉक डाउन में  या आत्म - अनुशासन से  लगातार 7 दिनों तक भीड़ भाड़ से दूर रहे, तो वो अगर संक्रमित है भी तो दूसरों को संक्रमित करने के पहले खुद अस्पताल पहुँच जाएगा और कोरोना की चेन टूट जाएगी.

·         ये सुनने में आसान है
·         सोचने से कठिन है
और
·         करने से संभव है .

सरकार के  लॉक डाउन की बात नहीं करके , आइये हम बात करते हैं कि हम क्या ऐसा करें कि हफ्ते में एक बार से ज्यादा बाजार जाना ही न पड़े .

लोग आदतन रोज बाज़ार जाते हैं और रोज  कुछ खरीद कर अपने बाजार जाने का औचित्य साबित करते हैं. पर अगर आप रोज रोज बाज़ार न जाकर हफ्ते में सिर्फ एक दिन बाज़ार जाएँ तो भी काम चल सकता है. दूध, सब्जी और पेपर लेन हरगिज न जाएँ. घर पहुचानेवाले हॉकर  से लें, ये अकेले होते हैं और इनसे दूरी बनाना संभव है. बाकी राशन , कपडे और अन्य कामों  के लिए सप्ताह के किसी एक दिन का दोपहर का समय रखें.

ये कहने की जरुरत नहीं  की रेल यात्रा, शादी ब्याह और अन्य समारोह का तो सोचें  ही मत .छूट सरकार ने  दी है ,कोरोना ने नहीं !

अब आप पूछेंगे कि आपके संक्रमण से, बाहर के लोग तो बच जाएंगे पर  आपके परिवार वालों को कौन बचाएगा ? .यह एक अद्भुत  सत्य है कि परिवार वाले बहुत कम केसों में  संक्रमित होते हैं .

 अगर गौर से सोचें तो इसके कई कारण दिमाग में आते हैं.  एक तो, आदमी अपने घर में रह कर भी या तो अपने नित्य कर्म करता है जिसमे वो अकेला रहता है  या नौकरानी के कोरोना संकट के दौरान  नहीं आने के कारण  घर की सफाई या मोबाईल ,टी वी  में खुद लगा रहता है . इस तरह से अक्सर घर में भी सदस्यों के बीच दूरी बनी ही रहती है. सोने- जागने के भी सबके समय ,अलग - अलग  ही होते हैं. इसलिए अधिकतर संक्रमण पति और पत्नी के आगे नहीं बढ़ पाते हैं . 

पर दुःख की बात है कि जबसे सरकार की सख्ती कम हुई है , लोग बाजारों में बेवजह घूमते  रहते हैं.  .इसका नतीजा कितना भयावह हों सकता है , इसे समझें .मैंने गणना कर के ये निकाला है कि आज कल जिस तेज गति से कोरोना फ़ैल रहा है वो तब है जब एक संक्रमित व्यक्ति  अपने 7 दिन के संक्रमण काल में करीब 1.17 नए लोगों को संक्रमित  करे यानि प्रतिदिन 0.167 यानि 1 से भी कम  ( इसे चार्ट नं १ में देखें)

इतने कम संक्रमण दर  में तो ये हाल है ..

अगर इस लापरवाही के कारण संक्रमण की दर  बढ़ जाए और  एक संक्रमित व्यक्ति हर रोज एक नए व्यक्ति को संक्रमित  करने लगे तो लाखो की संख्या करोडो में पहुँच जाएगी . ये संख्या कितनी तेजी से बढ़ेगी इसे आप तभी यकीन करेंगे जब ये  चार्ट नं २ देखेंगे

चार्ट देखने के पहले याद कीजिये कि  अपने पिछले ब्लोग्स में मैंने कुछ फार्मूले विकसित किये थे. पहला फार्मूला ये था की अगर आप के शहर में अबतक कोरोना के 100 केस  हो चुके हैं तो, भले ही सभी पहचाने गए पॉजिटिव केस अस्पताल में हैं लेकिन बिना पहचाने हुए, 7 दिन से कम वाले , बिना लक्षण के, लगभग 28 लोग सड़क पर घूम रहे हैं. 100 से 28 कैसे निकला ये मैं निकाल के बता चुका हूँ अगर याद न आ रहा हो  तो कोरोना का मेरा 1-7-2020 का पोस्ट   पढ़ लें) .

अब कुल केस को 100 मानकर 28 लोगों द्वारा कोरोना फैलाने वाले चार्ट देखें :

 

चार्ट १

जब एक संक्रमित व्यक्ति अपने संक्रमण के बाद 7 दिनों के अन्दर 1.17  लोगों को संक्रमित करता है

दैनिक संक्रमण दर

 =

  1.17/7

 =

 

 

0.167142857

Day

Cumulative no of patients

infection per patient

no of new infections at the end  fo day

 

 

Remarks

दिन संख्या

अबतक कुल संक्रामक  मरीज बाहर घूमते

प्रति मरीज संक्रमण

उस दिन के नए संक्रमित

उस दिन के अस्पताल पहुचे मरीज

कुल कोरोना केस

अभ्युक्ति

1

28.0

0.167

4.7

4.0

104.0

4 मरीज जो 7 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

2

28.7

0.167

4.8

4.0

108.0

4 मरीज जो 6दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

3

29.5

0.167

4.9

4.0

112.0

4 मरीज जो 5 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

4

30.4

0.167

5.1

4.0

116.0

4 मरीज जो 4 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

5

31.5

0.167

5.3

4.0

120.0

4 मरीज जो 3 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

6

32.7

0.167

5.5

4.0

124.0

4 मरीज जो 2 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

7

34.2

0.167

5.7

4.0

128.0

4 मरीज जो 1 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुँच गए 

 

 

 

35.9

 

 

 


अब अगर लापरवाही इतनी बढ़ जाए कि एक पहले से संक्रमित  व्यक्ति रोज एक नए व्यक्ति को संक्रमित करे तो देखिये ७ दिन में क्या हाल होगा :

चार्ट 2

जब एक संक्रमित व्यक्ति अपने संक्रमण के बाद 7 दिनों के अन्दर लोगों को संक्रमित करता है

दैनिक संक्रमण दर

 =

  7/7

 =

 

 

1

Day

Cumulative no of patients

infection per patient

no of new infections at the end  fo day

 

 

Remarks

दिन संख्या

अबतक कुल संक्रामक  मरीज बाहर घूमते

प्रति मरीज संक्रमण

उस दिन के नए संक्रमित

उस दिन के अस्पताल पहुचे मरीज

कुल कोरोना केस

अभ्युक्ति

1

28.0

1.000

28.0

4.0

104.0

4 मरीज जो 7 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

2

52.0

1.000

52.0

4.0

108.0

4 मरीज जो 6दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

3

100.0

1.000

100.0

4.0

112.0

4 मरीज जो 5 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

4

196.0

1.000

196.0

4.0

116.0

4 मरीज जो 4 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

5

388.0

1.000

388.0

4.0

120.0

4 मरीज जो 3 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

6

772.0

1.000

772.0

4.0

124.0

4 मरीज जो 2 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

7

1540.0

1.000

1540.0

4.0

128.0

4 मरीज जो 1 दिन पुराने थे आज अस्पताल पहुच गए 

8

3076.0

1.000

3076.0

28.0

156.0

 

9

6124.0

1.000

6124.0

52.0

208.0

 

10

12196.0

1.000

12196.0

100.0

308.0

 

11

24292.0

1.000

24292.0

196.0

504.0

 

12

48388.0

1.000

48388.0

388.0

892.0

 

13

96388.0

1.000

96388.0

772.0

1664.0

 

14

192004.0

1.000

192004.0

1540.0

3204.0

 

15

382468.0

1.000

382468.0

3076.0

6280.0

 

16

761860.0

1.000

761860.0

6124.0

12404.0

 

17

1517596.0

1.000

1517596.0

12196.0

24600.0

 

18

3022996.0

1.000

3022996.0

24292.0

48892.0

 

19

6021700.0

1.000

6021700.0

48388.0

97280.0

 

20

11995012.0

1.000

11995012.0

96388.0

193668.0

 

21

23893636.0

1.000

23893636.0

192004.0

385672.0

 


जो संख्या पहले दिन १०० थी वो २१ वे दिन २ करोड़ पार कर गयी .

इसलिए ये छोटा काम जरूर कीजिये . 

सिर्फ हफ्ते में एक दिन बाज़ार जाइये .

कोरोना भाग जाएगा .

 

Comments

Popular posts from this blog

नेपाल ये पढ़ ले तो चीन से तौबा कर ले

कोरोना से राहत कहाँ कहाँ है

रक्षाबंधन विशेष :भाई-बहन की कविता : गुड़िया की शादी